1101 इनामो की निश्चित बौछार


इकट्ठा करे रणभेरी के प्रथम पृष्ठ प्र प्रकाशित इनामी कूपन और जीते ढेरो इनाम


नियन व शर्ते


  1. प्रतिदिन रणभेरी मे प्रकाशित होने वाले इनामी कूपन को इकठ्ठा करने वाले पाठको के लिए यह कूपन प्रपत्र प्रकाशित किया जा रहा है।
  2. पाठको को रणभेरी में प्रकाशित इस कूपन प्रपत्र को काटकर अपने पास रल्हन है
  3. योजना अवधि के दौरान यह कूपन प्रपत्र अब केवल एक बार और प्रकाशित होगा.
  4. रणभेरी में 25 दिसम्बर 2018 से प्रारम्भ हुए इस योजना में 28 फ़रवरी 2019 तक कुल 52 स्टैंडर्ड कूपन और १५ मास्टर कूपन प्रकाशित किये जायँगे।
  5. ठको को इनमे से 40 स्टैंडर्ड कूपन और 10 मास्टर कूपन ,कूपन प्रपत्र में चिपकने होंगे।
  6. कूपन प्रपत्र में कुल 50 कूपन चिपके होने चाइये,जिसमें कोई भी कूपन रिपीट न हो और ना ही कूपन की फोटोकॉपी हो।
  7. कूपन चिपका कर पाठको को कूपन प्रपत्र को वाराणसी में जवाहर नगर,चेतमणि चौराहा स्थित रणभेरी समाचार पात्र के कार्यालय में जमा करना होगा।
  8. कूपन प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि रणभेरी समाचार पात्र में ही प्रकाशित की जाएगी।
  9. कूपन प्रपत्र जमा के साथ ही रणभेरी बजाने वाले प्रतिभागियों को दिया जायेगा एक विशेष उपहार।
  10. पाठक द्वारा भरे प्रपत्र में लिखे नाम और पते को सत्यापित करने के लिए भारत सरकार द्वारा फोटो ,आई.डी.की प्रतिलिपि लगाना है।
  11. एक ही तारीख के एक से अधिक कूपन होने की दशा में कूपन प्रपत्र रद्द कर दिया जायेगा।
  12. रणभेरी के ई -पेपर के पाठको द्वारा डाउनलोड किये गए ईनामी कूपन की रंगीन प्रिंट ही स्वीकार की जाएगी।
  13. रणभेरी के ई -पेपर से स्टैंडर्ड कूपन एकत्र करने वाले पाठको को 10 मास्टर कूपन की मूल प्रति (अख़बार में प्रकाशित)चिपकना अनिवार्य होगा।
  14. मास्टर कूपन की 10 मूल प्रति चिपकाने वाले पाठको के द्वारा ही डाउनलोड किये गए ई-पेपर के 40 स्टैंडर्ड कूपन को वैध मन जायेगा।
  15. रणभेरी के ई-पेपर के पाठको को कूपन प्रपत्र के लिए रणभेरी की मूल प्रति अपने समाचार पत्र विक्रेता या वाराणसी शहर में अपने नज़दीकी बुक स्टॉल से लेनी ही होगी।
  16. इस योजना के लिए अंतिम बार प्रपत्र का प्रकाशन दिनांक 25 फ़रवरी से सोमवार को किया जायेगा।
  17. जिस भी पाठक के पास कूपन प्रपत्र की मूल प्रति नहीं है वह रणभेरी के कार्यालय पर आकर अथवा फ़ोन द्वारा अथवा अपने नज़दीकी बुक स्टॉल से अथवा समाचार पत्र विक्रेता(हॉकर) से आज ही अपनी प्रति सुरक्षित करा ले।
  18. पाठक अपने कूपन चिपके प्रपत्र डाक द्वारा निचे दिए गए पते पर भेज सकते है। कूपन प्रपत्र के लिफाफे पर "रणभेरी बजाओ -ईनाम पाओ "लिखना न भूले।

  1. कूपन प्रपत्र रणभेरी कार्यालय में योजना समाप्ति के 10 दिन पश्चात् तक प्राप्त हो जाने चाहिए। इस अवधि के बाद कोई भी प्रपत्र स्वीकार नहीं क्या जायेगा।
  2. अधूरा/गलत भरा अथवा फटा हुआ कूपन प्रपत्र स्वीकार नहीं होगा।रणभेरी कूपन प्रपत्र के डाक विलम्ब,पारगमन के दौरान गुम होने के या क्षत या विक्षत होने के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
  3. विजेताओं का चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा। ड्रॉ आयोजन की तिथि,स्थल एवं समय की जानकारी रणभेरी में प्रकशित की जाएगी।
  4. ड्रा निर्धारित स्थान पर आमंत्रित व्यक्तियों / उपस्थित पाठकों के बीच किया जायेगा ! ड्रा से सम्बंधित नियम व् शर्ते उचित समय पर रणभेरी में प्रकाशित की जाएगी !
  5. सभी भाग्यशाली विजेताओं के नाम भी रणभेरी में प्रकाशित किये जायेंगे ! विजेताओं को सूचना प्रकाशित किये जाएंगे ! विजेताओं को सूचना प्रकाशित होने के केवल १५ दिनों के भीतर ही रणभेरी कार्यालय से इनाम प्राप्त करना होगा ! इसके पश्चात इसे रद्द कर दिए जायेगा !
  6. इनाम प्राप्त करने के लिए भाग्य शैली विजेताओं को उनके द्वारा भरे कूपन प्रपत्र में दिए नाम एवं पते की भारत सरकार द्वारा मान्य फोटो एवं आई. डी. की मूल प्रति दिखानी होगी !
  7. किसी भी वास्तविक इनाम की बनावट विज्ञापन में दिए गए चित्र से भिन्न हो सकती है ! किसी भी इनाम के बदले में नगद धनराशि नहीं दी जाएगी !
  8. इनामो पर लागू टी.डी.एस. की धनराशि की कटौती नियमानुसार विजेताओं से की जाएगी जिस पर लागू हो।
  9. रणभेरी के पास सभी परीस्थितियों के स्वीकार व् अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है !
  10. रणभेरी बिना कोई कारण बताये बिना किसी भी पूर्व सूचना के योजना के नियमो में परिवर्तन / योजना रद्द / योजना निरस्त कर सकता है।
  11. इनाम काम पड़ने अथवा न मिलने की दशा में बराबर कीमत का अन्य इनाम दिया जा सकता है।
  12. किसी भी प्रकार का विवाद होने पर वेबजोन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
  13. रणभेरी की और से इस योजना में भाग लेने वाले पाठको को प्रचार के कॉल या मैसेज किये जा सकते है !
  14. यह योजना गूंज उठी रणभेरी के पाठको के लिए मान्य है।
  15. गूंज उठी रणभेरी के कर्मचारी , वितरक या एजेंट तथा उसके परिवार के सदस्य इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते है।
  16. किसी भी प्रकार के वाद - विवाद का निराकरण वाराणसी न्यायलय के द्वारा किया जायेगा !
  17. योजना सम्बंधित सभी अधिकार वेबजोन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास सुरक्षित है।